नंबरदारों के हित में की गई घोषणाएं जल्द पूरी करने की मांग

Dabwalinews.com
नंबरदार एसोसिएशन के जिला उपप्रधान जय दयाल मेहता नंबरदार गांव बिज्जूवाली ने हरियाणा सरकार से नंबरदारों के हित में की गई घोषणाएं जल्द पूरी करने की मांग की है।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 14 अक्टूबर 2018 को महावीर स्टेडियम हिसार में आयोजित नंबरदार सम्मेलन में नंबरदारों का मानदेय 1500 से बढ़ाकर 3000 रुपये करने, भारत आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य लाभ देने तथा सभी नम्बरदारों को मोबाइल फोन सरकार की ओर से देने की घोषणा की थी। इनमे से 3000 रुपये मानदेय देने की घोषणा को अमलीजामा पहनाया जा चुका है। लेकिन अन्य घोषनाएं अभी तक लंबित हैं। उन्होंने बताया कि 2 साल 4 महीने का समय बीत चुका है लेकिन हरियाणा सरकार ने नंबरदारों के लिए की गई घोषणा अभी तक पूरी नहीं की है। उन्होंने कहा की नंबरदार हमेशा हरियाणा सरकार द्वारा जारी आदेशों को लेकर कार्य करने के लिए तत्पर रहते हैं। रबी व खरीफ फसलों के करोड़ों रुपए आबियाने की वसूली हर साल नंबरदारों द्वारा की जाती है। ऐसे में सरकार को भी नंबरदारों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवानी चाहिए ताकि वो भविष्य में भी अपना कार्य ईमानदारी व निष्ठा के साथ करते रहें। उन्होंने मांग की कि नंबरदारों को जल्द से जल्द जल्द मोबाइल फोन उपलब्ध करवाएं जाए एवं भारत आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का लाभ देने की घोषणा भी पूरी की जाए। 
Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई